Thursday, 30 March 2017

सफल जीवन के सूत्र

1. *जीवन*

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था। अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।

2. *कठिनाइयाँ*

जब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते हैं, तब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते ।

3. *असंभव*

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं । हम वो सब कर सकते हैं, जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब सोच सकते हैं, जो आज तक हमने नहीं सोचा ।

4. *हार ना मानना*

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं ।
हौसले के तरकस में

कोशिश का वो तीर

ज़िंदा रखो

हार जाओ चाहे

ज़िंदगी में सब कुछ

लेकिन फिर से जीतने की

उम्मीद ज़िंदा रखो ।
आधा सुनने वाले लोग
पूरा मतलब
निकालने के विशेषज्ञ होते हैं ।
मुस्कान चेहरे का वास्तविक श्रृंगार


राह जब सूनी हो और अपनेपन की हमें तलाश हो, तो हर उस चीज को महसूस करना चाहिए जो करीब हो। चाहें आसपास फैली हरियाली हो, उनके पत्ते हों, शाखाओं का झूलना हो, चिडि़यों का चहकना हो और भी बहुत कुछ, सभी को महसूस कीजिये आप खुद को खुश महसूस करेंगे। आप ऐसे वातावरण में स्वयं को हंसता, खेलता और इतराता पायेंगे जो एक मौके पर कई खूबसूरत जीवन जीने के बराबर होगा।

जिंदगी की मुस्कान को दिल से छुओ। हँसी को दबाईये मत। खुलकर हँसिये।

मेरा मन यह लिखते हुए झूम रहा है कि –
‘हँसी खुशगवार है,
खुशनुमा ये पल हैं,
खूबसूरती है उसमें,
जो जियें ऐसे पल।’

लोग अपने तरीके से जी रहे हैं। आप भी उनमें ही हैं। हर किसी का जीवन अपना है।

मुस्कुराओ….

क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है। एक पशु कभी मुस्कुरा नहीं सकता है ।

मुस्कुराओ…..

क्योंकि मुस्कान ही आपके चेहरे का वास्तविक श्रृंगार है। मुस्कान आपको किसी बहुमूल्य आभूषण के अभाव में भी सुन्दर दिखाएगी।

मुस्कुराओ…..

क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।

मुस्कुराओ…..

क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और और मुस्कुरा कर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।

मुस्कुराओ…..

क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते हैं।

मुस्कुराओ…..

क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।

मुस्कुराओ…..

कहीं आपको देखकर कोई किसी गलतफहमी में न पड़ जाए क्योंकि मुस्कुराना जिन्दा होने की पहली शर्त भी है।

हमेशा यह कोशिश करते रहिये कि अच्छे विचार आपके मन को छूते रहें। बुरे विचारों को बाहर करते रहिये। मन को सफेद करने की कोशिश में उस पर बुरी सोच के छीटें नहीं पड़ेंगे। तब मन निर्मल रहेगा। वह खुशी से नाचने लगेगा। यही तो जीवन का रस होगा।

जानते हैं आप कि जीवन का सबसे अच्छा पहलू है कि ‘‘जीवन आपसे मुस्कराने को कहता है’’, और वह बार-बार यही दोहराता है कि ‘‘उसे फीका मत होने दीजिये, रस में रखिये तो वह आपकी मुस्कान को प्रफुल्लित करता रहेगा।’’

जिंदगी की ताकत को पहचानिये।
जीवन के 6 सत्य:-
1 कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने खूबसूरत हैं ?
क्योंकि लंगूर और गोरिल्ला भी अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं ।
2 कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका शरीर कितना विशाल और मज़बूत है ?
क्योंकि श्मशान तक आप अपने आपको नहीं ले जा सकते ।
3 आप कितने भी लम्बे क्यों न हों,
मगर आने वाले कल को आप नहीं देख सकते ।
4 कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आपकी त्वचा कितनी गोरी और चमकदार है ।
क्योंकि अँधेरे में रोशनी की जरूरत पड़ती ही है ।
5 कोई फर्क नहीं पड़ता कि ” आप ” नहीं हँसेंगे तो सभ्य कहलायेंगे ?
क्योंकि ” आप ” पर हँसने के लिए दुनिया खड़ी है ।
6 कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आप कितने अमीर हैं ? और दर्जनों गाड़ियाँ आपके पास हैं ?
क्योंकि घर के बाथरूम तक आपको चल कर ही जाना पड़ेगा ।
इसलिए संभल कर चलिए …ज़िन्दगी का सफर छोटा है , हँसते हँसाते काटिये, आनंद आएगा ।
 रतन टाटा ने एक स्कूल में भाषण के दौरान 10 बातें बताई, जो विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती
जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है इसकी आदत बना लो.
लोग तुम्हारे स्वाभिमान की परवाह नहीं करते इसलिए पहले खुद को साबित करके दिखाओ.
कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद 5 आंकड़े वाली पगार की मत सोचो, एक रात में कोई वाइस प्रेसिडेंट नहीं बनता. इसके लिए अपार मेहनत करनी पड़ती है.
अभी आपको अपने शिक्षक सख्त और डरावने लगते होंगे क्योंकि अभी तक आपके जीवन में बॉस नामक प्राणी से पाला नहीं पड़ा.
तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है । किसी को दोष मत दो, गलती से सीखो और आगे बढ़ो.
तुम्हारे माता पिता तुम्हारे जन्म से पहले इतने नीरस और ऊबाऊ नही थे जितना तुम्हें अभी लग रहा है तुम्हारे पालन पोषण करने में उन्होंने इतना कष्ट उठाया कि उनका स्वभाव बदल गया.
सांत्वना पुरस्कार सिर्फ स्कूल में देखने मिलता है. कुछ स्कूलों में तो पास होने तक परीक्षा दी जा सकती है लेकिन बाहर की दुनिया के नियम अलग हैं वहाँ हारने वाले को मौका नहीं मिलता.
जीवन के स्कूल में कक्षाएं और वर्ग नहीं होते और वहां महीने भर की छुट्टी नहीं मिलती. आपको सिखाने के लिए कोई समय नहीं देता. यह सब आपको खुद करना होता है ।
TV का जीवन सही नहीं होता और जीवन tv के सीरियल नहीं होते. सही जीवन में आराम नहीं होता सिर्फ काम और सिर्फ काम होता है क्या आपने कभी ये विचार किया कि लग्जरी क्लास कार (Jaguar, Hummer, BMW, Audi, Ferrari Etc.) का किसी TV चैनल पर कभी कोई विज्ञापन क्यों नही दिखाया जाता ? कारण यह कि उन कार कंपनी वालों को ये पता है कि ऐसी कार लेने वाले व्यक्ति के पास TV के सामने बैठने का फालतू समय नहीं होता ।
लगातार पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने मित्रों को कभी मत चिढ़ाओ. एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हें उनके नीचे काम करना पड़ेगा ।
अभिमान को आने मत दो;

और स्वाभिमान को जाने मत दो;

अभिमान तुम्हें उठने नहीं देगा;

और स्वाभिमान गिरने नहीं देगा;

जिसकी नीति अच्छी होगी;

उसकी उन्नति हमेशा होगी मैं श्रेष्ठ हूँ;

यह आत्मविश्वास है;

लेकिन मैं ही श्रेष्ठ हूँ;

यह अहंकार है  ।
तू कर ले हिसाब;

अपने हिसाब से;

लेकिन ऊपर वाला लेगा हिसाब;

अपने हिसाब से।
उदार बनो पर इस्तेमाल न होने दो;

प्यार करो पर खुद को ठेस न लगने दो;

विश्वास करो पर भोले मत बनो;

दूसरों को सुनो लेकिन अपनी आवाज न खोने दो ।
एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा –
तुम इतनी मेहनत से शहद तैयार करती हो,
और लोग चोरी करके ले जाते हैं,
तुम्हें बुरा नहीं लगता ।
मधुमक्खी ने कहा –
नहीं,
वो मेरी शहद बनाने की कला को
कभी चोरी नहीं कर सकते हैं ।
ख़ुशी एक एहसास है जिसकी हर किसी को तलाश है

ख़ुशी एक एहसास है;
जिसकी हर किसी को तलाश है,
गम एक ऐसा अनुभव है;
जो सबके पास है,
मगर ज़िन्दगी तो वही जीता है;
जिसको खुद पर विश्वास हो ।


ख़ुशी के अपने-अपने मायने हैं जनाब;
एक बच्चा गुब्बारा ख़रीद कर ख़ुश था;
तो दूसरा उसे बेच कर ।


खुशी के लिए काम करोगे तो;
ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे,
तो ख़ुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी ।


खुशियाँ उतनी ही अच्छी;
जितनी मुट्ठियों में समा जाएँ;
छलकती, बिखरती खुशियो को;
अक्सर नजर लग जाया करती है ।


यदि;
आप दूसरों में खुशियाँ तलाशते हैं तो;
आप अकेले हो सकते हैं ।
पर;
इन्हें खुद में तलाशेंगे तो;
अकेले रहने पर भी आप खुश रह सकते हैं ।


उदास लम्हों की न कोई याद करना
तूफान में भी वजूद अपना संभाल कर रखना
किसी की ज़िंदगी की खुशी हो तुम
यही सोच कर अपना ख्याल रखना ।
वक़्त के भी अजीब किस्से हैं;
किसी का कटता नहीं;
और;
किसी के पास होता नहीं ।


अपनापन तो हर कोई दिखाता है;
पर अपना कौन है ये वक़्त दिखाता है ।



वक़्त बदलता है ज़िन्दगी के साथ;
ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ;
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ;
बस अपने बदलते हैं वक़्त के साथ!


वक्त आपका है चाहे तो सोना बना लो;
और चाहे तो सोने में गुजार दो,
दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी;
आपकी राय से नहीं;
घड़ी सुधारने वाले मिल जाते है;
लेकिन समय;
खुद सुधारना पड़ता है ।



अगर किसी को कुछ देना है;
तो उसे अच्छा वक्त दो,
क्योंकि आप हर चीज़;
वापिस ले सकते हो,
मगर किसी को दिया हुआ;
अच्छा वक्त;
वापिस नही ले सकते ।


वक़्त सभी को मिलता है;
ज़िंदगी बदलने के लिए;
पर ज़िंदगी दोबारा नहीं मिलती;
वक़्त बदलने के लिए ।


समय मत लगाओ
तय करने में कि
आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा
कि आपका क्या करना है ।


किसी भी मनुष्य की वर्तमान स्थिति देख कर;
उसके भविष्य का मज़ाक मत उड़ाओ;
क्योंकि काल में इतनी शक्ति है कि वो;
एक साधारण से कोयले को भी;
धीरे-धीरे हीरे में बदल देता है ।


वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी;
पर अंतर सिर्फ इतना है;
गुरु सिखा कर इम्तेहान लेता है;
और वक़्त इम्तहान लेकर सिखाता है ।

माली प्रतिदिन पौधों को;
पानी देता है मगर;
फल सिर्फ मौसम में ही आते हैं,
इसीलिए जीवन में धैर्य रखें;
प्रत्येक चीज अपने समय पर होगी ।
प्रतिदिन बेहतर काम करें आपको;
उसका फल समय पर जरूर मिलेगा।

ज़िंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की;
वक़्त हर मंज़िल दिखा देता है;
मरता नहीं कोई किसी से जुदा होकर;
वक़्त सबको जीना सिखा देता है ।



जो हो गया उसे सोचा नहीं करते;
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते;
हासिल उन्हें होती हैं सफलता;
जो वक्त और हालात पर रोया नही करते ।
इतनी भी बुरी बात नहीं,
कमजोर होना याददाश्त का,
बड़े बेचैन रहते हैं वो लोग,
जिन्हें हर बात याद रहती है !!
वह जो पचास लोगों से प्रेम करता है;
उसके पचास संकट हैं,
वो जो किसी से प्रेम नहीं करता;
उसके एक भी संकट नहीं हैं ।
– भगवान बुद्ध
प्रेम न दावा करता है
न क्रोध करता है
न बदला लेता है
वह सदा देता है
और तकलीफ उठाता है ।
प्यार और ताकत में फर्क :

ये कभी मत सोचो “हम से जो टकरायेगा वो चूर चूर हो जायेगा”;
बल्कि यह सोचो “हम से जो टकरायेगा वो हमारा हो कर जायेगा”;
हमेशा प्रेम प्रदर्शित करो न कि ताकत;
क्योकि समय आने पर वो सामने वाले को अपने आप ही दिख जायेगी ।
प्रेम बचपन में मुफ्त मिलता है
जवानी में कमाना पड़ता है
और
बुढ़ापे में मांगना पड़ता है।
प्रेम चाहिए तो समर्पण खर्च करना होगा;
विश्वास चाहिए तो निष्ठा खर्च करना होगी;
साथ चाहिए तो समय खर्च करना होगा;
किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं;
मुफ्त तो हवा नहीं मिलती;
एक साँस भी तब आती है;
जब एक साँस छोड़ी जाती है ।
गलती स्वीकारने और गुनाह छोड़ने
में कभी देर न करें
क्योंकि सफर जितना लंबा होगा
वापसी उतनी मुश्किल होगी ।
कोई भी गलती आप ज़िंदगी में
दो बार नहीं कर सकते हैं
क्योंकि यदि आप दोहराते हैं
तो यह गलती नहीं, आपकी इच्छा है ।
कोई आपको धोखा दे
यह उसकी गलती है
वही इंसान फिर धोखा दे
यह आपकी गलती है ।
हमेशा छोटी छोटी गलतियों से
बचने की कोशिश किया करो,
क्योंकि इन्सान पहाड़ों से नहीं
पत्थरों से ठोकर खाता है ।
जीवन में अधिकतर गलतियाँ
केवल इसलिए होती हैं कि
जहाँ हमें विचारों से काम लेना होता है
वहाँ हम भावुक हो जाते हैं
और जहाँ भावुकता की आवश्यकता है,
वहाँ विचारों से काम लेते हैं ।
गलती ज़िन्दगी का एक पेज है
पर रिश्ते ज़िंदगी की किताब है
जरूरत पड़ने पर
गलती का एक पेज फाड़ देना
पर एक पेज के लिए
पूरी किताब मत खो देना ।
हमारे जीवन की सभी समस्याओ की वजह सिर्फ दो शब्द हे –

*”जल्दी” और “देर”*

हम सपने बहुत *जल्दी* देखते हैं,
और कार्य बहुत *देरी* से करते हैं

हम भरोसा बहुत *जल्दी* करते हैं ..
और माफ करने मे बहुत *देर* करते हैं।

हम गुस्सा बहुत *जल्दी* करते हैं,
और माफी बहुत *देर* से माँगते हैं।

हम हार बहुत *जल्दी* मानते हैं,
और शुरुआत करने मे बहुत *देर* करते हैं।

हम रोने मे बहुत *जल्दी* करते हैं ..
और मुस्कुराने मे बहुत *देर* करते हैं

         *बदलें “जल्दी” वरना*
         *बहुत “देर” हो जाएगी*
               *🙏 🌸🙏*

Wednesday, 29 March 2017

*आज का सुविचार*
*जीवन से जो भी मिले*
*उसे पचाना सीखो..*

*क्योंकि भोजन ना पचने पर चर्बी बढ़ती है.*
*पैसा ना पचने पर दिखावा बढ़ता है..*
*बात ना पचने पर चुगली बढ़ती है..*
*प्रशंसा ना पचने से अहंकार बढ़ता है..*
*निंदा ना पचने पर दुश्मनी बढ़ती है..*
*राज़ ना पचने पर खतरा बढ़ता है..*
*दुख ना पचने पर निराशा बढ़ती है..*
*और सुख ना पचने पर पाप बढ़ता है..*
*👌💥: एक खूबसूरत सोच :💥👌*
*✍🏻जन्म से ना तो कोई दोस्त पैदा होता है और ना ही दुश्मन, वह तो हमारे घमंड, ताकत या व्यवहार से बनते है।*

*ज़िंदगी को अगर खुल कर जीना है तो थोडा सा झुक कर जियो, तब देखो फिर, ये ईश्वर आपको कितना ऊँचा उठा देंगा..*

            *❣दिल से लिखी बातें*
            *दिल को छू जाती हैं*
         
    *कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं*
                     *और*
          *कुछ लोगों से मिलकर*
          *जिन्दगी बदल जाती है।*
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
*🤔👌👍सुविचार👍👌🤔*

*"गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है*
                पर
*गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते है*                                          🌹                        *"हमारी सभी अंगुलियां लंबाई में बराबर नहीं होती हैं,*
*किन्तु जब वे मुड़ती हैं तो बराबर दिखती हैं..!!"*
*इसी प्रकार यदि हम किन्हीं परिस्थितियों में थोड़ा सा झुक जातें है या तालमेल बिठा लेते हैं तो ज़िन्दगी बहुत आसान व् आनंदित हो जाती है।*🌹
      *""सदा मुस्कुराते रहिये""*
 *🌹हँसते रहिये हंसाते रहिये🌹*